Bari Gustakhiyan Karne Laga Hai Mera DilMujh Se,
Ye Jab Se Uska Huwa Hai Meri Sunta Hi Nahi !!!
Ye Jab Se Uska Huwa Hai Meri Sunta Hi Nahi !!!
तेरी शान में क्या नज़्म कहूँ अल्फाज नही मिलते. . .
कुछ गुलाब ऐसे भी हैं जो हर शाख पे नही खिलते. . .
कुछ गुलाब ऐसे भी हैं जो हर शाख पे नही खिलते. . .
धूप मायूस लौट जाती है. . .
छत पेँ कपङेँ सुखाने आया करो. .
छत पेँ कपङेँ सुखाने आया करो. .
पाँव लटका के दुनिया की तरफ . . .
आओ बैठे किसी सितारे पर . . .
आओ बैठे किसी सितारे पर . . .
मैने दील के दरवाजे पर लीखा अन्दर आना सख्त मना हे. . .
महोब्बत हंसती हुई आयी और बडे प्यार से कहा माफ करना मै तो अंधी हु. . .
महोब्बत हंसती हुई आयी और बडे प्यार से कहा माफ करना मै तो अंधी हु. . .
पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर. . .
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. .
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. .