Wednesday, April 09, 2025

Latest Shayari 2025-26 Best Romantic Shayari, 2 Line Shayari, New Love Shayari, Top Dard Shayari, Ghazal, SMS, Whatsapp Status and Festival Wishes in Hindi, English , Punjabi , Gujarati etc. Font.

100+ Latest Good Night Wish in Hindi By Jot Chahal 2019-20






सूरज ने पकड़ ली है सुबह की  "Flight"
भगवान को याद कर लो और बंद कर दो  "Light"
मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा  "GoodNight"
शुभ रात्रि






ख्वाब ज़रूरी है..
और ख्वाब देखने के लिए नींद ..
तो अपनी मंज़िल की पहली सीढ़ी चढ़ो 
और सो जाओ....
Good Night..!!







रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे .!!








ख़ुशी का दिन और हसीं शाम कहना ,
जब वो देखे तुझे बाहर आ कर ,
तू उनको मेरा सलाम कहना
Good Night…..!!








कलयुग में एक अच्छा दोस्त होगा..
जो SMS करेगा और  
दूसरा सिर्फ पढ़ कर मुस्कुरायेगा..
हँसो और हँसाओ....
 Good Night








ख़्वाबों को सज़ा दो..
और तारों की प्यारी सजावट से अपने 
दिलो-दिमाग़ को ताज़ा कर दो....
शुभ रात्रि  








फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी !!
GOOD NIGHT












वो मिल के बिछड़ गये ये ‪‎कैसी मुलाक़ात‬ है,
दिल धड़क तो रहा है मगर ‎आवाज़‬ नही है,
वो धड़कन भी साथ ले गये 
‎कितनी अजीब‬ बात है !!
शुभ रात्रि 








निगाहो से अब सारी बात कीजिये..
बड़ा उजाला हैं आपके नूर में , 
जुल्फे खोल के अब रात कीजिये..
बड़ी मुद्दत से इंतजार में हूँ, 
आपके सिरहाने नींद के लिए..
अपनी बाहों का सहारा दे के
मुझे ये हसीन खवाब दीजिये....
गुड नाईट जान








अपने दिखते नहीं और जो 
दिखते है वो अपने नहीं !!
Good Night








आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलायें
आपके इतने प्यारे और मीठे हों सपने आपके,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं..!!
शुभ रात्रि  








दिल की धड़कन भी बढ़ जाए,
तब दूसरों की नींद खराब करो.
शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाये..
शुभ रात्रि  








जो हैं दिल के करीब उनके 
ख्यालों में खो जाइए..
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये ....
शुभ रात्रि  








संग अपने तारो की बारात लाया है,
प्यार से देखो आसमान को, 
वह मेरी और से आपको..
गुड नाईट कहने आया है....
" गुड नाईट "








तेरे दिल में उत्तर जाऊ तो मुझे माफ़ करना,
रात में तुझे देख के तेरे दीदार के खातिर,
पल भर जो ठहर जाऊ तो मुझे माफ़ करना !!
शुभरात्रि दोस्तों !!








दोस्ती के रिश्ते बेवफ़ा हो नहीं सकते
आप भले हमें भुला के सो जाओ
हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते
शुभ रात्रि








लगता है प्यारा एक एक तारा, 
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक़्त पढ़ रहा है सांस हमारा !!
गुड नाईट !!






अनोखे जगमगाते तारे,
प्यार भरे चाँद के इशारे,
दे रहे हैं ख़्वाबों के नज़ारे.
शुभ रात्रि








खिड़की खोल ताकिए मोड़ के सोया करो
हम भी आयेंगे तुम्हारे खयालों में 
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोया करो !!
शुभ रात्रि








यूँही थोड़ा थोड़ा मुस्कुराना,
एक अच्छे सपनों का संकेत होता हैं
तो दोस्तों शुभ रात्रि








किसके रोके रुका है सवेरा..
शुभ रात्री








चुपके से कोई आ रहा हैं,
बस वो आ रहा हैं,
आपका प्यारा सा ख़्वाब.
शुभ रात्रि








Neend एक Luxury हैं,
Khwab एक Romantic हैं,
और आपको "Good Night" बोलना 
एक हमारी Duty हे..
शुभ रात्रि








“मज़ा ही कुछ और होता है,
जैसे पढ़ते-पढ़ते रज़ाई में सोने का..
Good Night








तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें...
शुभरात्रि








ज़्यादा mobile में मत गूसो,
कभी दिल की भी मानो,
सो जाओ और देख लो प्यारे सपने..
गुड नाइट
स्वीट Dreams






शुरू हुई आपकी यादें,
और यादों को दिया मैंने साथ.
Good Night








चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है..
शुभ रात्रि







आपके मन पसंद सपने आ करमन प्रसन्न कर दे.
शुभ रात्री








ताकि मीठी -मीठी प्यारी निंदिया खुश रखे 
शुभ रात्री








बन क रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है
किसी रात तेरी गोद में सर रख कर सो जाऊ
उस रात की कभी सुबह न हो तो अच्छा है !!
शुभ रात्री








कुछ बेगाने और कुछ अपने हैं,
न जाने क्या कशिश हैं इन ख्यालों में 
कुछ लोग दूर होके भी कितने अपने है !!
शुभ रात्री








रात भर के लिए..
मै तो एक ख्वाब हूँ, 
सुबह होते ही चला जाउंगा....
गुड नाईट..










Share:

Related Posts:

Scroll To Top