Tuesday, April 15, 2025

Latest Shayari 2025-26 Best Romantic Shayari, 2 Line Shayari, New Love Shayari, Top Dard Shayari, Ghazal, SMS, Whatsapp Status and Festival Wishes in Hindi, English , Punjabi , Gujarati etc. Font.

Latest Birthday Wishes in Hindi Shayari 2019-20



*************************************

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे
बस ये दुआ है मेरी, 
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे

!! जन्मदिन मुबारक !!      
                      !! Happy Birthday !!


*************************************

बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी
आपको जन्मदिन की

हार्दिक शुभकामनाएँ
HAPPY BIRTHDAY


*************************************

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच ।
खिलते रहे आप लाखों के बिच ।।
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच ।
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच ।।

जन्म दिन की शुभ कामनाये....


*************************************

जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे ।।

जन्मदिन मुबारक़


*************************************

जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात
मुबारक….!!


*************************************

जन्म दिन की बधाई हो दोस्त
बहुत बहुत बधाई हो जी
और दिल से बधाई हो जी दोस्त !!


*************************************

देखो कैसे मटकते हो
कितना उछल के चलते हो
माना आपका जन्मदिन है आज
पर इतना क्यों फुदकते हो आप
चलो अब में भी कुछ इस अबसर पर बोल ही देता हूँ 
बधाई हो बधाई हो जन्म दिन की बधाई हो !!


*************************************

फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया जनम दिन
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !!


*************************************

कहि में लेट तो नही हो गया ?
     .
     .
     ?
     _

चलो जनाब क्या करोगे में थोड़ा दूर से भी
 तो हु ना
     हा हा हा हा……

!! जन्मदिन की बधाई हो !!


*************************************

मुबारक हो तुमको ये जन्मदिन तुम्हारा
सदा खुश रहो तुम ये दुआ है हमारा
तुम्हारे कदम चूमे ये दुनिया सारी
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी


*************************************
   
हर राह आसान हो
हर राह पे खुशियाँ हो
हर दिन खूबसूरत हो
ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !!



*************************************

खुशिया से बीते हर दिन
हर सुहानी रात हो
जिस तरफ आपके कदम पड़े
वहाँ फूलो की बरसात हो
जन्मदिन की बधाई हो !!


*************************************

हम आप  में रहते है
इसीलिए हर दर्द सहते है
कही कोई और हमसे पहले बधाई  करे
इसलिए हम सबसे पहले बधाई देते है
जन्मदिन की बहुत बधाई हो !!


*************************************
   
तमन्नाओ से भरी हो जिन्दगी
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल
दामन भी छोटा लगने लगे
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल
!! जन्मदिन की बधाई हो !!


*************************************
    
बार बार यह दिन आये
बार बार यह दिन आये
तू जिए हज़ारो साल यही है मेरी आरज़ू....
जन्मदिन की बधाई हो !!


*************************************

जन्मदिन में आप
मेहफिल सजाये ऐसी
शुभ दिन ये आये
आपके जीवन में हज़ार बार
और हम आपको
जन्मदिन मुबारक कहते रहे बार - बार


*************************************

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान जी से
चाहते है ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हशरत पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराये दिलो जान से
जन्मदिन की बधाई हो !!


*************************************
  
ये दिन ये महीना ये तारीख जब जब आयी
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफिल सजायी
हर शाम पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इस की रौशनी में चाँद जैसे तेरी सूरत समाए
      जन्म दिन की बधाई हो


*************************************
     
तेरी जिन्दगी में ना रहे कोई गम
तू खुश रहे हर पल हर दम
तेरे जन्मदिन पर माँगते है दुआ रब से तेरे लिए
तेरे लिए मेरी चाहत ना हो कम
जन्म दिन की बहुत सारी सुभ कामनाये....


*************************************
       
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, 
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो !!
जन्मदिन की बधाई आपको !!


*************************************
         
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ..


*************************************
       
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे....
 बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद हमारा

HAPPY BIRTHDAY


*************************************

ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..


*************************************

आपका जन्म दिन हैं  “ख़ास”
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के  “पास”…
और आज पूरी हो आपकी हर  “आस”..

HAPPY BIRTHDAY


*************************************

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो...
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो...
हर साल जन्मदिन मानते रहो...


*************************************

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दू,
अपने दोस्त को क्या उपहार दू,
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता,
जो खुद गुलाब हो उसको क्या गुलाब दू
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान.....



*************************************

ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे


*************************************

दुआ है की कामयाबी के हर
सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन 
आपका गुलाम होगा...!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक हो आपको 


*************************************

सूरज रौशनी ले कर आया,
और चिड़ियों न गाना गाया,
फूलों ने हंस-हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया....


*************************************

जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे...


*************************************

इस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा,
उसने भी बहाए होंगे आंसू ,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर 
खुद को अकेला पाया होगा,
जन्मदिन मुबारक हो.....


*************************************

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबु दे आपको,
मैं तो कुछ दे नहीं सकता, 
देने वाला लंबी उम्र दे आपको !!
जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं..


*************************************

आप वोह गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते,
आसमान के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
खुसी  आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते 
ये हम रब से दुआ करते है ....



*************************************

फूलो ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बादल से,
बादल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल से,


Happy Birthday To U..


*************************************

हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी ज़िन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !!


*************************************

दूर है तो क्या हुआ..
आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर.... 
तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है !!


*************************************

https://phon.pe/ru_ranj7prb8

Share:

Related Posts:

Scroll To Top