Sacha Pyaar Nahi Hai
(Hindi Poetry by Ranjot Singh )
Book Name: The Voice of Heart
Ebook : click here for buy
Paperback : Click here for buy
***सच्चा प्यार नहीं है***
समुंदर में कश्ती किनारा नहीं है,
तेरा मुझसे मिलना दोबारा नहीं,
बातें वह दिल की बेजुबानी नहीं है,
जो शिद्दत से इश्क का पुजारी नहीं है,
सच्चा प्यार नहीं है ,सच्चा प्यार नहीं है
आंखों में आंसू जो आते थे मेरे,
दिल में उतर जाते थे तेरे
लबों की खुशी का किनारा नहीं है,
अगर तेरी यादों में जीना नहीं है,
वह सच्चा प्यार नहीं है , सच्चा प्यार नहीं
सपने सजाए जो तेरे साथ में सपने नहीं है,
कभी ना हो पाई हकीकत में अपने नहीं है,
आंखों में छुपा आंसू नहीं है,
वह सच्चा प्यार नहीं है ,सच्चा प्यार नहीं है,
दिखावे की जिंदगी, झूठी मुस्कान,
प्यारी सी बातें और बातों का बदलना,
रातों में सोना दिखावे का रोना,
सच्चा इश्क नहीं है, यह सच्चा प्यार नहीं है