मुझे प्यास बना लो
एक अहसास बना लो
जिसके बिना ना जी पाओ
अपनी जान बना लो
अपने दिल की आवाज बना लो
और मुझे अपना अल्फाज बना लो
धड़कता रहूं तुम्हारे दिल में हर पल
अपनी धड़कन बना लो
इस तरह बसा लो मुझे आंखों में
एक प्यारा ख्वाब बना लो
मुझे सारी दुनिया से छुपा लो
और एक राज बना लो
जब आए मेरी याद
आंखों में बसा एक आंसू बना लो
रखो मुझे हर पल अपने पास
गले में पहना हुआ एक ताबीज बना लो
जिसके साथ कर सको जिंदगी का हर फैसला
जीवन साथी बना लो
आज बन जाओ मेरी जिंदगी
मुझे अपना बना लो,
आप बन जाओ मेरी जिंदगी
और मुझे गले से लगा लो
एक अहसास बना लो
जिसके बिना ना जी पाओ
अपनी जान बना लो
अपने दिल की आवाज बना लो
और मुझे अपना अल्फाज बना लो
धड़कता रहूं तुम्हारे दिल में हर पल
अपनी धड़कन बना लो
इस तरह बसा लो मुझे आंखों में
एक प्यारा ख्वाब बना लो
मुझे सारी दुनिया से छुपा लो
और एक राज बना लो
जब आए मेरी याद
आंखों में बसा एक आंसू बना लो
रखो मुझे हर पल अपने पास
गले में पहना हुआ एक ताबीज बना लो
जिसके साथ कर सको जिंदगी का हर फैसला
जीवन साथी बना लो
आज बन जाओ मेरी जिंदगी
मुझे अपना बना लो,
आप बन जाओ मेरी जिंदगी
और मुझे गले से लगा लो
मुझे अपना बना लो , मुझे अपना बना लो